बॉलीवुड की अपकमिंग एनिमेशन फिल्म ‘हनुमान दा दमदार’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म की सबसे खास बात यह है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने इस में हनुमान के कैरेक्टर को अपनी आवाज दी है। ट्रेलर में सलमान अपने कई हिट डायलॉग्स बोलते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान को ‘हटा सावन की घटा’ और ‘एक बार मैंने जो कमिटमेंट कर दी’ जैसे डायलॉग बोलते हुए सुना जा सकता है।
आपको बता दें कि सलमान खान 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान खान हनुमान के भक्त बने थे और गले में गदा भी लटकाए हुए दिखे थे. फिल्म का एक गाना ‘सेल्फी ले ले रे’ भी बहुत हिट हुआ था जिसमें ये अभिनेता हनुमान की तरह सजे कलाकारों के साथ झूमते नजर आए थे। इस फिल्म में हनुमान चालीसा भी था जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था।

अब एक बार फिर इस फिल्म में सलमान खान ने हनुमान को अपनी आवाज दी है। सलमान खान के अलावा फिल्म में जावेद अख्तर, रवीना टंडन, विनय पाठक, सौरभ शुक्ला, चंकी पांडे और कुणाल खेमू जैसे दिग्गजों ने भी विभिन्न कैरेक्टर्स को अपनी आवाज दी है। यही वजह है कि ट्रेलर बेहद मजेदार बन पड़ा है। इस फिल्म की डायरेक्टर रूचि नारायन हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 19 मई को रिलीज होने वाली है। आपको बता दें कि फिलहाल सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version