रांची: रांची में छोटी-मोटी चिरकुटई कर चंद पैसे कमाने वाला लवकुश आज करोड़पति डॉन बन गया है। दो साल फरारी के बाद पुलिस की गिरफ्त में आये लवकुश ने कई चौंकानेवाले खुलासे किये हैं। उसने बताया कि वह जब तक रांची में था, उसे हजार रुपये के लिए भी सोचना पड़ता था, लेकिन रांची से भागने के बाद लोगों ने उसके नाम पर ही पैसा देना शुरू कर दिया। उसने बताया कि फरारी के दौरान उसने करीब एक करोड़ रुपये जमा किये। उन पैसों से उसने बिहार के अरवल में शराब तस्करी का कारोबार शुरू किया। इतना ही नहीं, उसने बिहार में जमीन का कारोबार कर रहे लोगों को सूद पर लाखों रुपये दे रखे हैं।
परिवारवालों केपास हैं पैसे
लवकुश ने पुलिस को बताया कि एक करोड़ रुपये में से उसने कुछ पैसे अपने ऊपर खर्च किये। शेष पैसे उसने अपने परिवार वालों के पास रख छोड़ा है। उसके पास से पुलिस ने चार एटीएम कार्ड बरामद किया है। फरारी के दौरान लवकुश ने बिहार के कुछ लड़कों के नाम से एकाउंट खुलवाया था। उन एकाउंट में भी कुछ पैसे रखे हैं। लवकुश को कौन-कौन और कब-कब पैसे भेजता था, पुलिस इसका पता लगा रही है। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग एवं इडी को भी इसकी रिपोर्ट भेजी जा रही है। वे भी इसकी संपत्ति की जांच कर सकते हैं।
रिमांड पर लेगी पुलिस
एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि लवकुश के पास करीब एक करोड़ रुपये है। पुलिस उसकी संपत्ति की जांच कर उसे जब्त करेगी। जैसे हाल में अन्य अपराधियों का किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। रिमांड की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि आयकर और इडी को भी इसकी रिपोर्ट भेजी जा रही है। वे भी संपत्ति की जांच करेंगे।