रांची: लहर लहर लहराये रे झंडा बजरंगबली का… जैसे भजन और कहीं पे नीला कहीं पे पीला कहीं का झंडा लाल है, इस झंडे को रोकनेवाला कौन माई का लाल है… जैसे उद्घोष के साथ महारानवमी की भव्य शोभायात्रा श्रीमहावीर मंडल रांची के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा के नेतृत्व में निकाली गयी। अपराह्न तीन बजे के बाद शहर की प्रमुख सड़कों पर शोभायात्रा का निकलना शुरू हो गया। भक्तों का उत्साह बढ़ाने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सिल्ली विधायक अमित महतो समेत कई गणमान्य भी अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे और रामभक्तों को बधाई दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, यदुनाथ पांडेय सहित श्रीमहावीर मंडल रांची के पूर्व पदाधिकारी भी विभिन्न अखाड़ा के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए। मुख्य शोभायात्रा दिन के दो बजे पंडरा, बाजरा, बड़गाईं सहित शहर के सात स्थानों से निकली। लाखों श्रद्धालुओं के साथ अखाड़ाधारी तपोवन मंदिर पहुंच अपने-अपने झंडे का पूजन किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version