रांची। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने 45 घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने शनिवार को कहा कि उपचुनाव की तैयारी में पारदर्शिता और पीठासीन पदाधिकारियों के प्रशिक्षण की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने पीठासीन पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान यह अनिवार्य किया है कि सभी पीठासीन पदाधिकारी मतदान का ‘मॉक ड्रिल’ करें। इस ड्रिल में कम से कम 100 वोट डालकर उनके वीवीपैट की पर्चियों का मिलान किया जाना है। सीईओ ने इस संबंध में प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया है।

इसके अतिरिक्त, आयोग ने कम से कम 50 पीठासीन पदाधिकारियों का इस मॉक ड्रिल के संबंध में ‘टेस्टीमोनियल’ तैयार कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के सोशल मीडिया हैंडल्स और वेबसाइट पर पोस्ट करने का निर्देश भी दिया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से कहा है कि आयोग द्वारा निर्देशित मॉक ड्रिल सुनिश्चित कराते हुए इससे संबंधित प्रतिवेदन और टेस्टीमोनियल तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराया जाए, जिससे कि इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए व्यापक रूप से प्रसारित किया जा सके।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version