कोलकाता: केंद्र में मौजूद बीजेपी सरकार को कोसते हुए टीएमसी प्रमुख और पश्मिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ देशभर की विपक्षी पार्टियों से आह्वान करते हुए एक साथ आने को कहा। ममता बेनर्जी ने खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र में सांप्रदायिक ताकतों की सरकार बैठी है, इससे मुकाबला करने के लिए सारे विपक्ष को एकसाथ मिलकर काम करना चाहिए।
बतादें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को देश की राजनीतिक दशा को बेहद खराब बताते हुए देश के सभी क्षेत्रीय दलों से भाजपा के खिलाफ एकजुट होने का फिर से आग्रह किया। ममता ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं सभी क्षेत्रीय पार्टियों को एकजुट होने का संदेश देना चाहती हूं। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यही सही समय है, जब पार्टियों को जनता के लिए खड़े होना चाहिए। ममता बेनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा देश में साम्प्रदायिक लोगों की सरकार है। देश की आबो हवा दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। ऐसे में अगर मजबूत विपक्ष नहीं हुआ तो देश टूट जाएगा। इस मौके पर उन्हें कहा कि देश की सभी विपक्षी पार्टियों को एक होकर सरकार की देश विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ना चाहिए।
नीतीश कुमार भी कर रहे हैं विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास
मालूम हो कि केंद्र में सत्ता पर काबिज एनडीए सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने और मुकाबला करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी देश की सभी पार्टियों से आग्रह कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से भी मुलाकात की थी।