शिल्पा शेट्टी ने हाल में ही एक नया प्रोडक्ट लांच किया है| इस इवेंट के लिए उन्होंने मर्सला व्रैप टॉप में ड्रामैटिक स्लीव्स लगे हुए थे| उन्होंने अपने इस टॉप के साथ बेसिक ब्लू डेनिम पहना था| उन्होंने इसके साथ मैचिंग हाई हील्स पहना था| सिंपल हेयर और रेड लिप ने उनके लुक को पूरा किये हुए था| वैसे तो शिल्पा के आउटफिट्स बहुत ही शानदार होते हैं लेकिन उनके टॉप की वजह से उनका ये लुक मुझे कुछ खास नही लगा|

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version