गिरिडीह: शौचालय निर्माण योजना में साढ़े दस करोड़ रुपये का गबन करने के आरोप में पीएचइडी वन के पूर्व कार्यपालक अभियंता कुमार नीरज के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसकी पुष्टि नगर थाना प्रभारी ने की है। बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 एसवीएम के तहत विभाग को शौचालय निर्माण के लिए बड़ी धनराशि आवंटित की गयी थी। इसमें से 10 करोड़ 64 लाख 49 हजार रुपये का हिसाब नहीं दिया गया था। इस संबंध में विभाग ने कई बार लिखित और मौखिक हिसाब देने को कहा, लेकिन पूर्व अभियंता कुमार नीरज ने हिसाब नहीं दिया और न ही कहीं समायोजन दिखाया। विवश होकर डीसी उमा शंकर सिंह ने पूरी रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को भेज दी। राज्य सरकार ने डीसी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आदेश दिया। पत्र के आलोक में गुरुवार को नगर थाने में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version