गिरिडीह। जिले के बगोदर थाना इलाके के भरकट्टा ओपी स्थित चिताखारों गांव में बुधवार देर रात नकाबपोश अपराधियों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। बताया गया कि चिताखारो गांव में किराना दुकानदार सह ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक संजय वर्मा के घर में देर रात लगभग एक बजे अचानक छह की संख्या में नक़ाबपोश अपराधियों ने उनके घर के पीछे वाले दरवाजे को तोड़कर घर में प्रवेश किया । घर के अंदर आते ही संजय वर्मा और उनकी पत्नी साथ ही उनके छह महीने का बच्चे को पिस्टल की नोक पर बंधक बना लिया और आवाज न लगाने की धमकी दी।

अपराधी उनके घर के कमरों को छान मारने लगे। इस क्रम में अलमारी में रखे पेट्रोल पंप की बिक्री के ढाई लाख नकद, करीब तीन लाख के जेवर और दुकान में रखे ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी कैमरा और लैपटॉप ले लिया और इसके बाद बाइक में सवार होकर अपराधी फरार हो गये । मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित संजय वर्मा ने बताया कि बाइक से अपराधी भागने लगे, तो उन्होंने अपने कार से उनलोगों का पीछा किया। लेकिन तबतक अपराधी फरार हो गये थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद भरकट्टा ओपी पुलिस ने पीड़ित के घर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली।

पूछताछ के क्रम संजय वर्मा ने बताया कि उनके घर के पास गणेश महतो का पेट्रोल पम्प है। इसी पेट्रोल पम्प के रोज की कमाई पम्प मालिक ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक संजय वर्मा को बैंक में जमा करने के लिए दिया करता था। जिसे डकैती करने आए अपराधियों ने लूट लिया।

वहीं दूसरी ओर एक अन्य चोरी की घटना बगोदर थाना इलाके के अड़वारा गांव में हुई। अपराधियों ने प्रसादी महतो के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां अपराधियों ने करीब- करीब ढाई लाख रुपये के समान और नकदी उड़ा लिए। गृह स्वामी प्रसादी महतो की पत्नी द्रौपदी देवी ने बताया कि वो सारे लोग दुर्गा पूजा में बाहर गए हुए थे, बुधवार देर रात की घटना है। गुरुवार की सुबह ज़ब वे घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर के कई कमरों में सारा समान बिखरा पड़ा है,और आलमारी में रखे नकदी, ज़ेवर और कई कीमती समानें गायब है। मामले की जानकारी के बाद बगोदर थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version