दुमका: अमूमन राजनेता या राजनीतिक पार्टियां चुनाव हारते ही चुनावी वादे भुला देती हैं। अब तक ऐसा ही देखने को मिलता रहा है और लोग भी इसके आदी हो गये हैं। संथाल परगना के लोगों के लिए बुधवार का दिन कुछ खास था, क्योंकि मुख्यमंत्री रघुवर दास उनके बीच किये वादे को पूरा करने पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों जो वादे उनसे किये थे, उन्हें पूरा करने की शुरुआत कर बता दिया कि वह लिट्टीपाड़ा समेत पूरे संथाल परगना के विकास को लेकर कितने गंभीर हैं, तभी तो वह 300 करोड़ की योजनाओं की सौगात लेकर उनके बीच हैं।
बुधवार को मुख्यमंत्री ने गोपीकांदर प्रखंड के कुशिचरा गांव विद्यालय चलें-चलायें अभियान में भाग लिया। इसके बाद शिकारीपाड़ा में भाजपा के मिलन समारोह में शामिल हुए, जिसमें झाविमो नेता परितोष सोरेन सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने दुमका में 87 करोड़ रुपये की पेयजल योजना का उद्घाटन और 27 करोड़ की योजना का शिलान्यास किया।
सरकारी स्कूलों में भी निजी की तरह ही होगी व्यवस्था : रघुवर
इससे पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुशिचरा विद्यालय परिसर में शिशु सदन का उद्घाटन किया। इसके बाद विद्यालय चलें चलायें अभियान 2017 का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ने स्कूल के छात्र-शिक्षकों से कहा कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना ही मेरा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री बनने के बाद शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करना मेरी प्राथमिकता थी। शिक्षा से ही जिंदगी में बदलाव संभव है। उन्होंने कहा कि हम शिक्षकों को निजी स्कूल के शिक्षकों से ज्यादा वेतन देते हैं, फिर हमारे बच्चों को निजी स्कूल की तरह शिक्षा क्यों नहीं मिल पाती? सरकारी स्कूल में भी निजी स्कूल की तरह शिक्षा व्यवस्था होगी और सरकारी स्कूल के बच्चों को सरकार हर तरह की सुविधा मुहैया करायेगी। सरकार द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों को भी शैक्षणिक भ्रमण के लिए राज्य के बाहर भेजा जायेगा। बेटा हो या बेटी दोनों को समान शिक्षा दें। पहले पढ़ाई फिर अपनी बिटिया की विदाई के बारे में सोचें।