रांची: नीरज सिंह हत्याकांड की सीबीआइ जांच की मांग और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संपूर्ण विपक्ष ने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत बिरसा चौक पर महाधरना दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के नेतृत्व में इस महाधरना में पूर्व मंत्री बच्चा सिंह के साथ-साथ झामुमो, झाविमो, राजद, जदयू, आप पार्टी, सपा, बसपा, एनसीपी समेत संपूर्ण वाम मोर्चा के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। धरना को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नीरज सिंह की हत्या के बाद से लगातार उनके परिजन सीबीआइ जांच की मांग करते आ रहे हैं। आखिर सरकार क्या छिपाना चाहती है, जो सीबीआइ जांच का आदेश नहीं दे रही है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि सरकार दमनात्मक नीति के तहत चल रही है। सरकार अपराधियों को पकड़ने का काम कम और संरक्षण देने का ज्यादा कर रही है। गोड्डा में किसानों पर लाठीचार्ज, बड़कागांव, गोला और खूंटी में गोलीकांड और शिबू सोरेन जैसे सम्मानित नेता के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग सीएम रघुवर दास की व्यक्तिगत विशेषता है। महाधरना में मुख्य रूप से झामुमो से विधायक कुणाल षाडंÞगी, दीपक बिरुआ, अमित महतो और महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य मौजूद थे। झाविमो से पार्टी सुप्रिमो बाबूलाल मरांडी, राजीव रंजन मिश्रा, कांग्रेस से विधायक आलमगीर आलम, निर्मला देवी, अनादी ब्रह्म, विनय सिन्हा दीपू, राकेश सिन्हा, सुरेंद्र सिंह, राजन सिंह राजा, जदयू से जलेश्वर महतो, संजय सहाय, रमेश सिंह, अफताब जमील, राजद से गौतम सागर राणा, अनिल सिंह आजाद, सीपीआइ से केडी सिंह, सपा से मनोहर यादव, मासस से सुशांतो मुखर्जी और आप से लाल मोहम्मद मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version