MORADABAD:- बदलते उत्तर प्रदेश में महिलाओं के ऊपर हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे है। मामला मुरादाबाद जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र का है जहां दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ और मारपीट की। मारपीट में बुरी तरह से घायल एक युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि बदमाश सपा के विधायक हाजी इकराम के गुंडे थे। इस घटना की शिकायत जब पीड़ित महिलाओं ने पुलिस में की तो पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर सिर्फ लीपापोती की। इंसाफ के लिए पीड़ितक महिलाओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल मुरादाबाद जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र के पीपलसाना मोहल्ले में रहने वाली पीड़ित महिला शाजिया ने बताया कि घटना तीन दिन पहले की है किसी बात को लेकर शाजिया अपनी भतीजी को डांट रही थी उसी वक्त उसके पड़ोस में रहने वाला तनज़ील नाम का युवक वहां से गुजर रहा था। शाजिया को देखकर वो रुक गया और उसे गाली देने लगा। इसी बात के ऊपर दोनों पक्षों में बात उलझ गई और तनज़ील अपने घर से परिजनों को बुला लाया जिसके बाद तनज़ील के परिजनों ने शाजिया और उसकी बहनों की पिटाई शुरु कर दी और बीच-बचाव करने आए पड़ोसियों को भी जमकर पीटा। जब इस घटना की शिकायत करने शाजिया का परिवार पुलिस में गया तो पीड़ित परिवार को थाने में ही बैठा दिया गया। परिवार का आरोप है कि ये सब सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी के कहने पर किया जा रहा है।
मामले पर गंभीर नहीं पुलिस
इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों में मामूली विवाद पर झगड़ा हुआ था जिसके बाद दोनों पक्षों की तहरीर पर एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। सीएम योगी तक मामले के पहुंचने के बाद पुलिस हरकत में आई है और आरोपी विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कह रही है।