नई दिल्ली: भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में फांसी दिए जाने के मामले पर मंगलवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में बयान दिया है।
मामले पर संसद में बयान देते हुए राजनाथ और सुषमा ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भारत के इस कड़ी प्रतिक्रिया के बाद पाकिस्तान सरकार भी घबरा गई है और दोनों देशों के बीच पहले से ही खराब रिश्तों के बीच अब और भी कड़वाहट दिख रही है।
आपको बता दें कि भारत सरकार से मिले कड़े संदेश के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तानी सेना किसी भी धमकी का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि नवाज ने एक बार फिर से अपने चेहरे पर नकाब ढकते हुए कहा कि हम अपने पड़ोसियों से दोस्ताना रिश्ते चाहते हैं क्योंकि हम शांतिपूर्ण देश हैं।
आपको बता दें कि नवाज शरिफ का यह ऐसे समय में आया है जब संसद में भाषण देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि कुलभूषण के खिलाफ जासूसी करने का कोई सबूत पाकिस्तान के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि कुलभूषण जाधव देश का बेटा है, उसे बचाने के लिए हम कुछ भी करने को तैयार है।
तो वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि कुलभूषण जासूसी के मामले में पाकिस्तान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, इसके बाद भी उसे फांसी का सझा सुनाई गई है। उन्होंने संसद में मौजूद सदस्यों को भरोसा दिलाया कि कुलभूषण को सही सलामत देश लाया जाएगा।
गौर हो कि इससे पहले भारत सरकार ने पाकिस्तानी उच्चआयोग को भी कड़ी चेतावनी दी है कि यदी कुलभूषण को फांसी दी जाती है, तो हम उसे हत्या मानेगे, और पाकिस्तान को इसके लिए तैयार रहना होगा।