फतेहाबाद: सिरसा सीमा स्थित गिला खेड़ा गांव के खेतों में खड़ी करीब 250 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल और 300 एकड़ चारा मंगलवार को अज्ञात कारणों के चलते जलकर राख हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आसपास के इलाके में तेजी से फैली आग के चलते लाइट काट दी गई। जिससे ट्यूबवैल नहीं चलाए जा सके। बताया जा रहा है कि आग की शुरुआत सिरसा के पली डाबर गांव से हुई थी। जिसके बाद तेज हवा के चलते आग आसपास के करीब सैंकड़ों एकड़ में फैल गई। बताया जा रहा है कि आग बिजली के तारों में शाॅर्ट सर्किट के चलते लगी। सूचना के बाद फतेहाबाद एसडीएम और नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। वहीं किसानों ने मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों से मुआवजे की मांग की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version