मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सोनू निगम ने अजान के दौरान किए जाने वाले लाउडस्पीकर को लेकर जो ट्वीट किया था, उसपर प्रतिक्रियाएं आ रही है। इस बारे में फिल्मकार पूजा भट्ट ने भी सोनू निगम को करारा जवाब दिया है।

पूजा भट्ट ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं बांद्रा की संकरी शांत गली में हर सुबह चर्च की घंटियों और अजान की आवाज से उठती हूं। मैं अगरबत्‍ती करती हूं और भारत के स्‍वभाव को सलाम करती हूं।’

गौरतलब है कि इससे पहले सोनू निगम ने मजिस्‍द से लाउड स्‍पीकर द्वारा बाहर सुनाई जाने वाली अजान पर सवाल उठाया था, जो कथित तौर पर उनकी नींद में खलल डालती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version