रांची: झारखंड खादी बोर्ड और ग्रामोद्योग बोर्ड 10 अप्रैल से आॅनलाइन हो जायेगा। इसकी तैयारी बोर्ड ने लगभग पूरी कर ली है। इसके बाद रांची स्थित बोर्ड का कार्यालय सहित राज्य के सभी जिलों के बिक्री केंद्र आॅनलाइन हो जायेंगे। बिक्री केंद्रों को कंप्यूटर से जोड़ने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है।
शुरू होगी इ-कॉमर्स साइट
खादी बोर्ड की ई-कॉमर्स साइट भी जल्द शुरू की जायेगी। बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ के अनुसार बोर्ड के आॅनलाइन होने से इसमें खादी के सभी उत्पादों को देख सकेंगे। इसके जरिये ग्राहक आॅनलाइन खरीदारी भी कर सकेंगे। इसके लिए सभी बिक्री केंद्रों में बिक्री वाले आॅनलाइन बिलिंग की भी व्यवस्था रहेगी। खादी बोर्ड आॅनलाइन के जरिये सामानों को ग्राहकों को उपलब्ध करायेगा। ग्राहक चाहें, तो आॅनलाइन पेमेंट कर सकते हैं, या सामान पहुंचने के बाद भी पेमेंट कर सकते हैं।
मेदिनीनगर और गढ़वा में खुलेंगे खादी पार्क
कंप्यूटराइजेशन का काम कई जिलों में चल रहा है और कई जिलों में पूरा होने वाला है। जिन जगहों पर आॅनलाइन का कार्य पूरा नहीं हुआ है। वहां पर 10 अप्रैल तक पूरा कर लिया जायेगा। संजय सेठ ने बताया कि मेदिनीनगर और गढ़वा जिले में खादी पार्क खोलने की भी योजना है। यहां भी बिक्री केंद्र जल्द ही खोला जायेगा। इस संबंध में खादी बोर्ड के कंवलजीत सिंह ने बताया कि खादी बोर्ड और ग्रामोद्योग बोर्ड को आॅनलाइन करने की प्रक्रिया चल रही है। बहुत ही जल्द बोर्ड के बिक्री भवन आॅनलाइन हो जायेंगे।
Previous Articleरिम्स में अब रोगियों को मिलेगा सीलबंद खाना
Next Article 10 क्विंटल आॅस्ट्रेलियन फाइन कोयला बरामद
Related Posts
Add A Comment