चतरा: चतरा पुलिस ने शुक्रवार को प्रतिबंधित टीपीसी उग्रवादियों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हासिल की है। चतरा जिले के अति उग्रवाद प्रभावित लावालौंग थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव निवासी कमलेश गंझू के घर से पुलिस ने 36 लाख 14 हजार रुपये और विदेशी हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है। एसपी अंजनी कुमार झा ने प्रेस कांफ्रेंस में शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बड़ी घटना को अंजाम देने जुटे थे नक्सली
एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कमलेश गंझू के घर पर प्रतिबंधित टीपीसी नक्सली संगठन के सेकेंड सुप्रीमो कोहराम के नेतृत्व मे जोनल कमांडर कर्मपाल उर्फ अनीस बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से उग्रवादियों की एक मीटिंग कर रहा है। इसके बाद एएसपी अभियान अश्विनी मिश्रा के नेतृत्व में जिला पुलिस और सीआरपीएफ 190 बटालियान ने छापेमारी की। कई बड़े उग्रवादी भागने में सफल रहे, लेकिन टीपीसी के उग्रवादी कमलेश गंझू को गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी का नेतृत्व एएसपी अभियान अश्विनी मिश्रा एवं सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट अमित कोले कर रहे थे। प्रेस वार्ता में सीआरपीएफ 190 बटालियान के कमांडेंट जैकब बी तुसिंग सहित जिला बल और सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।
क्या-क्या मिला
36.14 लाख नकद
1 एके-47 रायफल, 1 मैगजीन
(चेकोस्लोवाकिया निर्मित) एक पिस्टल
एके-47 के 152 कारतूस
नाइन एमएम पिस्टल के 3 कारतूस
एक मैगजीन तथा अन्य सामग्री

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version