नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। भारत के साथ सीजफायर की सहमति के महज तीन घंटे बाद ही इस बेशर्म मुल्क ने अपनी असलियत दिखा दी। जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान तक, पाकिस्तान ने ड्रोन हमलों और गोलीबारी के जरिए सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान पहले भारत से सीजफायर की गुहार लगा रहा था। लेकिन अब वही पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में हमला कर रहा है। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम उसके सारे हमलों को नाकाम कर रहे हैं।

श्रीनगर में धमाके, उमर अब्दुल्ला ने शेयर किया वीडियो
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रात के सन्नाटे को पाकिस्तानी ड्रोनों ने जोरदार धमाकों से तोड़ा। भारतीय वायु रक्षा बलों ने इन ड्रोनों को नाकाम किया, लेकिन शहर में ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर बताया, “संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं।” उधमपुर में भी ऐसा ही नजारा रहा, जहां भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोनों को मार गिराया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version