धोनी की तूफानी बैटिंग की बदौलत राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद को एक रोमांचक मैच में 6 विकेट से हरा दिया। धोनी ने इस आईपीएल में अपना पहली हाफ सेंचुरी जड़ते हुए धमाकेदार पारी खेली और पुणे को शानदार जीत दिलाई। उन्होंने महज 34 गेंदों पर 61 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए हैदराबाद की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
पुणे को जीत के लिए आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर धोनी थे, धोनी ने कौल द्वारा फेंकी आखिरी गेंद पर चौका जड़ते हुए पुणे को छह मैचों में तीसरी जीत दिला दी। धोनी ने इस सीजन में अपनी पहली हाफ सेंचुरी महज 29 गेंदों पर बना दी। उनकी तूफानी बैटिंग के आगे हैदराबाद का कोई भी गेंदबाज टिक नहीं सका, फिर चाहे वह भुवनेश्वर कुमार हों या मोहम्मद सिराज, उन्होंने सबके खिलाफ आक्रामक शॉट खेले।
पुणे को 18 गेंदों पर जीत के लिए 47 रन की जरूरत थी लेकिन धोनी ने पहले सिराज द्वारा फेंके 18वें ओवर में दो चौके और एक छक्के से पुणे को 17 रन और फिर भुवनेश्वर द्वारा फेंके पारी के 19वें ओवर में दो चौकों और एक छक्के जड़ते हुए 19 रन दिलाए और हैदराबाद से जीत छीन ली।
आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी, जिसे धोनी और मनोज तिवारी ने सिद्धार्थ कौल के ओवर में बना लिया और पुणे को रोमांचक जीत दिला दी। मनोज तिवारी 8 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे।
धोनी के अलावा पुणे के लिए ओपनर राहुल त्रिपाठी ने महज 41 गेंदों पर 59 रन की धमाकेदार पारी खेली राहुल के अलावा पुणे के लिए कप्तान स्मिथ ने 21 गेंदों 27 रन की पारी खेली।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने मोइजेज हेनरिके की 28 गेंदों पर खेली गई 55 रन की धमाकेदार पारी और कप्तान वॉर्नर की 40 गेंदों पर 43 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद के लिए उनादकत, क्रिस्चियन और ताहिर ने 1-1 विकेट लिए।