धनबाद। बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के दबदबे वाले आकाशकिनारी कोल डंप में बुधवार को विधायक एवं जिप सदस्य सह आजसू नेता सुभाष राय के समर्थकों के बीच संघर्ष हो गया, जिसमें ढुल्लू समर्थकों ने जम कर बवाल काटा। फायरिंग की, बमबाजी की और जम कर गाड़ियों में तोड़फोड़ की। दूसरे पक्ष की तरफ से भी गोली चलने की बात सामने आ रही है।
गोलीबारी में ढुल्लू समर्थक धर्मेंद्र गुप्ता जख्मी हो गया। एक पत्रकार दीपक झा पर भी ढुल्लू समर्थकों ने हमला किया। जानकारी के मुताबिक सुबह ही एक बार फिर विधायक समर्थक हरवे-हथियार के साथ जमा हो गये थे। आकाशकिनारी कोलियरी के हर मुहाने पर विधायक समर्थकों ने कब्जा जमा लिया।

वहीं दूसरे पक्ष जिप सदस्य सह आजसू नेता सुभाष राय के समर्थक श्यामडीह मोड़ पर जुटे थे। ढुल्लू समर्थकों ने आकाशकिनारी कांटा के पास जम कर हंगामा किया। गोलीबारी और बमबाजी करने के साथ-साथ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। हमले में कई लोग घायल हो गये हैं। पत्रकार ओम प्रकाश झा पर भी हमला किया गया। घटनास्थल पर कतरास थाना की पुलिस के अलावा सीआइएसएफ के जवान भी मौजूद थे। किसी ने उत्पात मचा रहे ढुल्लू समर्थकों को रोकने की कोशिश नहीं की, जबकि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस एवं सीआइएसएफ के जवानों को कोलियरी के आसपास तैनात किया गया था। इससे पूर्व 16 अप्रैल को एक गाड़ी का डीओ था, पर वजन घर का लिंक फेल होने के कारण दोनों पक्ष आमने-सामने नहीं हो सके थे। 25 अप्रैल को दोनों में भिड़ंत हो गयी ।
- वर्चस्व की जंग: सारा विवाद आकाशकिनारी कोलियरी कांटाघर एवं लोडिंग प्वाइंट पर वर्चस्व को लेकर है। बताया जाता है कि सुभाष राय के भाई जगदीश राय ने 18 अप्रैल को 100 टन कोयला उठाव के लिए डीओ भरा था। साजिश के तहत 18 अप्रैल को लिंक फेल करवा दिया गया, जिसकी वजह से राय कोयला नहीं ले सके। बुधवार को जब उनके वाहन यहां पहुंचे, तो ढुल्लू समर्थकों ने मारपीट और तोड़फोड़ शुरू कर दी। उनके ट्रकों को तोड़ दिया गया। विधायक ढुल्लू समर्थक नहीं चाहते हैं कि दूसरे डीओ धारक के पैर इस कोलियरी में जमे। फिलहाल ढुल्लू समर्थकों का यहां कोयले के उठाव पर एकाधिकार है।
- विधायक पर जानलेवा हमला करने का आरोप : झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता अजमल भाई ने ढुल्लू महतो और उनके समर्थकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बरोरा थाना क्षेत्र के बेहराकुदर के पास उनके साथ मारपीट की गयी। उन्होंने बरोरा थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत में झामुमो नेता ने कहा कि विधायक ने अपने समर्थक नीपू सिंह के जरिये उन पर हमला करवाया है।