आजाद सिपाही संवाददाता
हजारीबाग। कोर्रा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के करीब रामनवमी के जुलूस के मौके का लाभ उठाकर विक्की कुमार नामक युवक की हत्या रविवार रात को कर दी गयी। मृतक कोर्रा घासी टोला निवासी रोशन उरांव का पुत्र था। उसकी हत्या चाकू मारकर की गयी है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी जबरा निवासी अमरजीत कुमार सिंह की गिरफ्तारी मात्र चंद घंटों में ही कर ली। हालांकि इसके पूर्व मृतक के परिजनों ने न केवल कोर्रा चौक के पास एनएच-100 को जाम कर दिया, बल्कि आरोपी के घर को आग के हवाले भी कर दिया। आगजनी में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों की मदद और दमकल विभाग की गाड़ियों के सहयोग से आग को बुझाया गया। ग्रामीणों द्वारा कोर्रा चौक को जाम कर दिये जाने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। काफी मशक्कत और ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद जाम हटाया जा सका। इस घटना में शामिल अन्य तीन अभियुक्तों की तलाश भी जारी है।
कोर्रा थाना प्रभारी अरविंद कुमार का दावा है कि जल्द ही अन्यों की भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी। उन्होंने बताया कि मृतक विक्की और आरोपी अमरजीत के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। उसी को लेकर मटवारी पेट्रोल पंप के पास दोनों भिड़ गये। तलवार और चाकू चलने लगे, जिसमें विक्की घायल हो गया। उसे तुरंत ही सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में कोर्रा थाना में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बचे हुए तीन आरोपियों को भी पुलिस ढूंढ रही है।