आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। ब्रदर्स ऐकेडमी के 359 छात्रों ने 80 परसेंटाईल से ज्यादा प्राप्तांक पाया। ब्रदर्स ऐकेडमी के 19 छात्रों ने 99 परसेंटाईल से ज्यादा प्राप्तांक पाया। ब्रदर्स ऐकेडमी के 317 छात्रों एनटीए नियमों के अनुसार जेइइ मेंसक्वालिफाई किया। आयुष कुमार ने 99. 9440481 परसेंटाईल प्राप्तांक के साथ आॅल इंडिया रैंक 752 प्राप्त कर ब्रदर्स ऐकेडमी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। गत् वर्ष की भांति ब्रदर्स ऐकेडमी के छात्रों के बड़े समूह ने आइआइटीजइइ मेंस अप्रील 2019 की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। आयुष कुमार 99.9440481, सार्थक गुप्ता 99.8289618, पियुष वर्मा 99.7657015, रजत राज 99.7265911,रितु प्रियादर्शनी 99.6957495, अरनव पांडेय 99. 6938615, मो. राजा खान 99.664682, आविश अख्तर 99.649486, अमन चौधरी 99.5950176, अंकित के. गुप्ता 99.5801885, अंकित पाठक 99.4763254, विविध विवेक राज 99.4510445, आयुष आनंद 99.3518842, विशाल वर्मन 99.2493831, तुषार कुमार 99.0884508, शाश्वत 99.0827345, श्लोक अकश 99.0648988, नवदीप सिंह 99.0626996, सोनल प्रसाद 99.0073273। सफल छात्रों के झूमते समूह ने एक स्वर में अपनी सफलता का श्रेय ऐकेडमी के अनुशासित शैक्षणिक परिवेश और शिक्षकों के छात्रों के प्रति समर्पण को दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन ने ही हमें सफलता की राह पर ला खड़ा किया है। सारगर्भित शिक्षण, शिक्षकों का दिशानिर्देश, उच्चस्तरीय पाठ्यसामग्री, क्विज-टेस्ट संचालन और इनका विश्लेषणात्मक मूल्यांकन संस्थान का उद्देश्य के प्रति समर्पण बहुत उच्च कोटि का है। सिलेबस की समाप्ति के बाद ऐकेडमी द्वारा संचालित टेस्ट सीरिज बैट्स ने परीक्षा के प्रति हमारे डर को पूरी तरह समाप्त कर दिया और आइआइटी की परीक्षा में भी हम पूरी तरह संतुलित और सहज थे। संस्थान के निदेशक पारस अग्रवाल, प्रेम प्रसून और शुभेन्दु शेखर ने कहा कि एक बार फिर हमारे छात्रों की सफलता ने ऐकेडमी का गौरव बढ़ाया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version