आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। दिल्ली में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए भाजपा ने अपना डिजिटल वीडियो रथ मैदान में उतार दिया है। इस रथ के जरिये केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को बताया जायेगा। साथ ही, इन योजनाओं के लाभार्थियों के वीडियो संदेश भी स्क्रीन पर दिखाये जायेंगे। रथ के जरिये ‘एक बार फिर मोदी सरकार’ और ‘मोदी है तो मुमकिन है’ जैसे पार्टी के नारे भी लगातार गूंजते रहेंगे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस वीडियो रथ को हरी झंडी दिखायी। इस दौरान प्रदेश महामंत्री राजेश भाटिया, मीडिया सह-प्रभारी नीलकांत बख्शी, मीडिया प्रमुख अशोक गोयल देवराहा, नॉर्थ एमसीडी के मेयर आदेश गुप्ता, युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव और पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष मनीष सिंह समेत पार्टी के कई अन्य नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्हें संबोधित करते हुए तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुए चौतरफा विकास और उनके द्वारा शुरू किये गये देशहित के लिए ऐतिहासिक निर्णयों की झलक इस वीडियो रथ के माध्यम से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दिखायी जायेगी और सरकार के कामों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। वाइ-फाइ और कैमरों से लैस इस डिजिटल रथ का इस्तेमाल लाइव प्रसारण में भी किया जा सकेगा।
प्रदेश महामंत्री राजेश भाटिया ने बताया कि ये वीडियो रथ दिल्ली के सातों लोकसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों को बतायेंगे कि मोदी सरकार ने पांच साल में क्या-क्या किया है और देश के विकास के लिए एक बार फिर से भाजपा को वोट देने की अपील जनता से की जायेगी। भाजपा ने डिजिटल तरीके से चुनाव प्रचार के लिए ऐसे 14 वीडियो रथ तैयार करवाये हैं, जिनमें सात बड़े और सात छोटे रथ शामिल हैं। हर लोकसभा क्षेत्र में दो-दो रथ रोज प्रचार के लिए भेजे जायेंगे।
दिल्ली की सड़कों पर भाजपा ने उतारा ‘डिजिटल प्रचार रथ’
Previous Articleआंध्र प्रदेश: YSR-TDP कार्यकर्ताओं में झड़प, 1 मौत
Next Article अगली सरकार बनी तो धारा 370 हटा देगी भाजपा : शाह