एजेंसी
नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ राज्यों की 72 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हुई। इस चरण में महाराष्ट्र की सबसे ज्यादा 17 सीटों पर जबकि यूपी व राजस्थान की 13-13, पश्चिम बंगाल में 8, मध्य प्रदेश व ओडिशा की 6-6, बिहार की 5, झारखंड की 3 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर वोट डाले गये। चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, चौथे चरण में कुल 64 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछले चरणों की तरह इस बार भी पश्चिम बंगाल छिटपुट हिंसा से अछूता नहीं रहा। चौथे चरण में मध्य प्रदेश में 66.14 पर्सेंट, बिहार में 58.92 पर्सेंट, जम्मू-कश्मीर में 9.79 पर्सेंट, महाराष्ट्र में 58.23 पर्सेंट, ओडिशा में 68 पर्सेंट, राजस्थान में 64.50 पर्सेंट, यूपी में 57.58 पर्सेंट, पश्चिम बंगाल में 76.44 पर्सेंट, झारखंड में 63.82 पर्सेंट वोट डाले गये।
कई दिग्गजों की किस्मत दाव पर
इस चरण में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान, पीपी चौधरी और एसएस अहलूवालिया अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बेगुसराय में छात्र राजनीति से राष्ट्रीय राजनीति में आए कन्हैया कुमार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार के रूप में सिंह को टक्कर दे रहे हैं। जोधपुर में शेखावत का मुकाबला राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत से है जो कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उपेंद्र कुशवाहा, समाजवादी पार्टी से डिंपल यादव, राष्ट्रीय जनता दल के अब्दुल बारी सिद्दिकी, कांग्रेस की उर्मिला मातोंडकर, संजय निरुपम, प्रिया दत्त, भाजपा के बाबुल सुप्रियो, स्वामी साक्षी महाराज, और दुष्यंत कुमार चुनावी मैदान में हैं। दुष्यंत कुमार राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे हैं। मुंबई उत्तर-मध्य में प्रिया दत्त को भाजपा की पूनम महाजन टक्कर दे रही हैं। मुंबई दक्षिणी सीट से शिवसेना के मौजूदा सांसद अरविंद गणपत सावंत और कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा किस्मत आजमा रहे हैं।
बॉलिवुड हस्तियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
मुंबई में अभिनेताओं समेत कई बड़ी हस्तियों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उद्योगपति मुकेश अंबानी से लेकर अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, प्रियंका चोपड़ा और सलमान ने वोट डाला। इसके अलावा आमिर खान, उनकी पत्नी किरण राव, कंगना रनौत, सचिन तेंदुलकर ने भी अपने परिवार के साथ मतदान किया। प्रियंका चोपड़ा, वरुण धवन, दिया मिर्जा, डेविड धवन, माधुरी दीक्षित, बॉबी देओल, सनी देओल, मनीष मल्होत्रा ने भी वोट डाला।
पश्चिम बंगाल में फिर हिंसा
पश्चिम बंगाल में मतदान के पहले कुछ घंटों में हिंसा हुई। वरिष्ठ चुनाव अधिकारी के अनुसार, बीरभूम सीट के नानूर, रामपुरहाट, नलहाटी और सिउरी इलाकों में प्रतिद्वंद्वी दलों के समर्थकों के बीच झड़पें हुईं, जिसमें कई लोग घायल हो गये। क्षेत्र के दुबराजपुर इलाके में, मतदाताओं ने केंद्रीय बलों के साथ कथित तौर पर तब हाथापाई की, जब उन्हें मोबाइल फोन के साथ बूथों में प्रवेश करने से रोक दिया गया। वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने भाषा को बताया कि एक मतदान केंद्र के बाहर टीएमसी कार्यकतार्ओं ने बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के वाहन में कथित तौर पर तोड़-फोड़ की, जबकि जेमुआ में उपद्रवियों द्वारा धमकी दिये जाने के बाद एक मतदान केंद्र से मतदाता भाग गये। चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी है। सुप्रियो पर पोलिंग बूथ में जबरन घुसने और वहां मौजूद टीएमसी के पोलिंग एजेंट और अधिकारी को धमकी देने का आरोप है।
इन लोकसभा सीटों पर चुनाव
राजस्थान की (13) सीटें: टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां।
उत्तर प्रदेश की (13) सीटें: शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फरुर्खाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर,जालौन, झांसी, हमीरपुर।
बिहार की (5) सीटें: दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर।
मध्य प्रदेश की (6) सीटें: सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
जम्मू (1) : अनंतनाग
झारखंड की (3) सीटें: चतरा, लोहारदगा, पलामू
महाराष्ट्र की (17) सीटे: नंदूरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शिरूर, शिरडी।
ओडिशा की (6): मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर
पश्चिम बंगाल की (8) सीटें: बेहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पूर्व, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम।