आजाद सिपाही संवाददाता
मेदिनीनगर। पलामू संसदीय क्षेत्र में सोमवार को वोट डाले जायेंगे। इसके लिए सभी तरह की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। वोटिंग कराने के लिए प्रतिनियुक्त प्रशिक्षित मतदानकर्मी अपने-अपने बूथों तक पहुंच चुके हैं। सुदूर गांव में स्थित संवेदनशील बूथों के लिए मतदानकर्मियों को सुरक्षा व समय के लिहाज से हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया है। सुबह 7 बजे से वोट डालने का काम शुरू हो जायेगा और शाम के चार बजे तक मतदान का कार्य पूर्ण हो जायेगा। मतदान सुरक्षित व निष्पक्ष हो, मतदाता निर्भीक रूप से अपने मत के अधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किये गये हैं। चुनाव में बाधा उत्पन्न किये जाने की हर संभावनाओं पर गौर किया गया है और ऐसे असामाजिक तत्वों से निपटने की पुख्ता व्यवस्था की गयी है। मतदान केंद्रों समेत आने-जाने वाले मार्गों पर पुलिस व सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है। इसकी कमान पुलिस और सुरक्षा बल के वरिष्ठ पदाधिकारी संभाल रहे हैं। चुनाव सुरक्षित व निर्वाद संपन्न हो, इसके लिए जमीन से लेकर आसमान तक ड्रोन एवं हेलीकॉप्टर के माध्यम से नजर रखी जा रही है। किसी भी विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस व सुरक्षा बलों के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं अन्य जरूरी विभागों को अर्ल्ट मोड पर रखा गया है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार पलामू संसदीय क्षेत्र में सुरक्षित चुनाव संपन्न कराने को लेकर केन्द्रीय बलों की 70 कंपनी तैनात की गयी है। इनमें सीआरपीएफ, बीएसएफ एवं आईटीबीपी के जवान शामिल हैं। 15 हजार पुलिस के जवानों को बूथों पर तैनात किया गया है। इनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पलामू को 21 जोन में बांटा गया है, जिनमें 6 सुपर जोन बनाये गए हैं। सुपर जोन में डीएसपी स्तर के पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। नक्सलियों के खिलाफ अभियान में कोबरा और जगुआर के जवानों को लगाया गया है। इतना ही नहीं जिला व प्रदेश को जोड़ने वाली सड़कों को सील कर दिया गया है। जगह-जगह पर नाका लगाकर आने-जाने वालों की जांच की जा रही है। गौरतलब हो कि इस लोकसभा चुनाव में पलामू संसदीय क्षेत्र के लगभग 18 लाख 53 हजार मतदाता चुनाव मैदान में डटे भाजपा, राजद, बसपा एवं भाकपा माले समेत 19 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इससे अलग यह भी बता दें कि इस लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में लगभग 12 घंटे का समय शेष रह गया है लेकिन इसके बाद भी शहर से गांव तक में 90 प्रतिशत मतदाताओं में खामोशी छायी हुई है। ऐसा लोकसभा चुनाव की इतिहास में पहली बार देखा जा रहा है। इस चुनाव में पूर्व की तरह मतदाताओं से संपर्क व चुनाव प्रचार में भी कहीं उत्साह नहीं दिखा है। चुनाव के पूर्व मतदाताओं के बीच बंधने वाली पुरानी समां इस बार नदारत दिख रही है। इस खामोशी के बीच मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने का लक्ष्य पाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गयी मेहनत कितनी सफल होती है, यह तो 12 घंटे के बाद आने वाला समय ही बता पायेगा।
अतिसंवेदनशील 67 बूथों से वेबकास्टिंग, लाइव टेलिकास्ट भी : उपायुक्त
हुसैनाबाद। लोक सभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह पलामू डीसी शांतनु अग्रहरी और पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा के निर्देश पर हुसैनाबाद, हरिहरगंज विधान सभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है। एसडीओ सह निवार्ची पदाधिकारी कुंदन कुमार और एसडीपीओ विजय कुमार के नेतृत्व में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और मतदान प्रतिशत ज्यादा हो इसके लिए सभी व्यवस्था की गयी है। चुनाव को लेकर रविवार को सभी मतदान कर्मियों को बूथ पर पहुंचने के लिए प्रशासन के लोग सक्रिय रहे। हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी सह निवार्ची पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया की इस विस क्षेत्र में 249 भवनों में 341 बूथ हंै। जिसमें सामान्य-75, संवेदनशील 139, अति संवेदनशील 67 बूथ शामिल हैं। चुनाव में कुल 270524 में पुरूष 148057 और महिला-122467 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस बार चुनाव में 18 और 19 वर्ष के 17890 मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। सभी बूथों पर 1364 मतदान कर्मी को लगाया गया है। एसडीओ ने कहा की क्षेत्र में छह बूथ सखी बूथ बनाये गयें हैं। जिसमें बूथ संख्या 114, 115, 116, 118, 119, 120 शामिल हैं। इन बूथो पर मतदान कर्मी और सुरक्षा कर्मी सभी महिला कर्मी चुनाव करायेंगे। 143 बूथों में वीडिओग्राफी करायी जायेगा। जबकि 33 बूथों से वेब कास्टिंग की जायेगी। जिसमें 156 से 189 बूथ संख्या शामिल हैं। ऐसे बूथ का लाइव टेलिकास्ट जिला नियंत्रण कक्ष में सीधा प्रसारण होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा वैसे बूथों पर सीधे सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जायेगी। उन्होंने कहा की क्षेत्र में 1593 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथ तक ले जाने के लिए वाहन की सुविधा की गयी है। उनके लिए सही तरीके से मतदान में सहूलियत हो इसके लिए स्काउट गाईड स्वयं सेवकों को लगाया गया है। एसडीपीओ विजय कुमार ने कहा कि सभी बूथों पर प्रर्याप्त संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा की संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा कमीर्यों की अधिक संख्या में व्यवस्था की गयी है। साथ ही ऐसे बूथों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जायेगी। मतदान में कोई समस्या ना हो इसके लिए प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद है। इधर सभी बूथों पर मतदान कर्मी समय पर पहुंचे इसके लिए प्रशासन के लोग सक्रिय रहे। प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मीनारायण किशोर, थाना प्रभारी रास बिहारी लाल, महिला थाना प्रभारी गणेश केवट, इंस्पेक्टर जगदेव प्रसाद समेत विभाग के पदाधिकारी सक्रिय रहे।