एजेंसी
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम के तहत दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से देश के पांच सौ से ज्यादा क्षेत्रों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीधे रू-ब-रू हुए। इस दौरान वह देश भर में भाजपा के नेता, मंत्री, सांसद, विधायक और आम लोगों से मुखातिब रहे। साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से उन्होंने देश भर के करीब एक करोड़ लोगों से संवाद किया।
इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि देश का नागरिक टैक्स देता है। इस पर देश के गरीबों का हक होता है। मैं जनता के पैसों पर कोई पंजा नहीं पड़ने दूंगा। मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचारियों को जेल के दरवाजे तक ले आये हैं। पीएम ने कहा कि 2013-14 में जब लोकसभा का चुनाव चल रहा था, देश के लिए मैं नया था। भाजपा ने मुझे दायित्व दिया और देश के हर कोने में जाने का अवसर मिला। तब मैंने लोगों से कहा था कि आप भरोसा रखिए, जो दायित्व मुझे दे रहे हैं, मतलब आप एक चौकीदार बैठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चौकीदार चौखट में नहीं बंधा होता। देश के कोने-कोने में बैठा हर व्यक्ति, जो गांव का है, जो खेत में काम करता है, जो अनपढ़ है वो भी, जो डॉक्टर है वो भी, हर कोई चौकीदार है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की जनता को महाराजाओं की जरूरत नहीं है। हुकुमदारों की जरूरत नहीं है। मुझे खुशी है कि चौकीदार का भाव निरंतर विस्तार होता जा रहा है। ये भाव जितना प्रबल होगा, उतना ही अच्छा होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की जनता चाहती है कि देश एक बार फिर चौकीदार चलाये। मैं जब अगली बार शपथ लूंगा, तो मैं अकेले शपथ नहीं लूंगा। मेरे साथ 130 करोड़ भारतीय शपथ लेंगे। पीएम ने कहा हम अपने अधिकारों और कर्तव्यों में संतुलन बनायेंगे। पहली शपथ हम
यही लेंगे।