मुंबई : सूर्यकुमार यादव (59) के अर्धशतक और हार्दिक पंड्या के हरफनमौला खेल से मुंबई इंडियंस ने बुधवार को यहां चेन्नै सुपर किंग्स को 37 रन से हराकर मौजूदा चैंपियन के आईपीएल में पिछले साल से चले आ रहे 6 मैचों के विजय अभियान पर रोक लगा दी। चेन्नै टीम के सामने 171 रन का लक्ष्य था लेकिन शीर्ष क्रम लड़खड़ाने से वह आखिर तक नहीं उबर पाई और केदार जाधव (54 गेंदों पर 58 रन) के प्रयासों के बावजूद 8 विकेट पर 133 रन तक ही पहुंच सकी। हार्दिक पंड्या ने 20 रन देकर 3, लसिथ मलिंगा ने 34 रन देकर 3 और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए।

इससे पहले मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन अंतिम पांच ओवर में 77 रन जुटाने से वह 5 विकेट पर 170 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर पर पहुंच गया। सूर्यकुमार (43 गेंदों पर 59 रन) और क्रुणाल पंड्या (32 गेंदों पर 42 रन) ने चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़कर स्थिति संभाली।

ऑलराउंडर हार्दिक (8 गेंदों पर नाबाद 25) और कायरन पोलार्ड (7 गेंदों पर नाबाद 17) ने आखिरी 12 गेंदों पर 42 रन की अटूट भागीदारी की। चेन्नै ने इस सत्र में अपने पहले तीनों मैच जीते थे और उसकी यह पहली हार है। मुंबई की 4 मैचों में यह दूसरी जीत है। चेन्नै के दोनों सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडु (0) और शेन वॉटसन (5) पहले दो ओवर के अंदर पविलियन लौट गए।

सुरेश रैना (15 गेंद पर 16) ने अभी अपना पुराना रंग दिखाना शुरू ही किया था कि पोलार्ड ने सीमा रेखा पर एक हाथ से बेहतरीन कैच लेकर स्कोर 3 विकेट पर 33 रन कर दिया। बेहरेनडॉर्फ का यह दूसरा विकेट था। रोहित ने अपने मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पावरप्ले में गेंद नहीं सौंपी। इसके तुरंत बाद जब वह गेंदबाजी के लिए आए तो जाधव ने 3 चौकों से उनका स्वागत किया लेकिन तब भी चेन्नै टीम 10 ओवर के बाद 3 विकेट पर 66 रन तक ही पहुंच पाई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version