कन्नौज : कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में एसपी-बीएसपी-आरएलडी की रैली से पहले कार्यक्रम स्थल पर एक सांड ने जमकर उत्पात मचाया। इस वजह से बहुत देर तक अखिलेश यादव और मायावती का हेलिकॉप्टर आसमान में ही मंडराता रहा। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन और कार्यकर्ताओं की मदद से सांड को भगाने में कामयाबी मिली और गठबंधन के नेताओं का हेलिकॉप्टर जमीन पर उतारा जा सका। इसके बाद एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने भाषण में सांड का जिक्र करते हुए सीएम योगी पर चुटकी भी ली। उन्होंने प्रशासन से कहा, तैयार तो रहो। ये कहीं भी आ जाएंगे शिकायत लेकर।
शिकायत करने आया है सांडः अखिलेश
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उन्हें (सांड को) लगा, शायद हरदोई वाला हेलिकॉप्टर आने वाला है। शिकायत करने आया था।’ बता दें कि रविवार को हरदोई में सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली के दौरान एक सांड हेलिपैड के पास सुरक्षा घेरा तोड़कर घुस आया था। इसका विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। सीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर इस घटना पर सवाल भी उठे थे।