कोलकाता : राजस्थान रॉयल्स (RR) ने मैच के अंतिम क्षमों में रियान पराग (47) की दमदार पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 3 विकेट से हरा दिया। कोलकाता की टीम की यह लगातार छठी हार है। इस मैच में मुश्किलों से वापसी करते हुए कोलकाता की टीम ने मेहमान टीम के सामने 176 रनों की चुनौती रखी थी। एक वक्त जीत से दूर दिख रही रॉयल्स की टीम ने 4 बॉल शेष रहते हुए यह टारगेट हासिल कर लिया। रियान पराग के बाद अंतिम क्षणों में जोफ्रा आर्चर ने चौका और छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी। इससे पहले कोलकाता के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक (97*) के उम्दा पारी के बाद पीयूष चावला ने (3/20) और सुनील नरेन (2/25) ने मैच में कोलकाता का दबदबा बनाया था। लेकिन रियान पराग की दमदार पारी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
176 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम को उसके ओपनिंग बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन ने उम्दा शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने सिर्फ 4.4 ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले अजिंक्य रहाणे इस मैच में भी उम्दा लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने यहां भी बेखौफ अंदाज में हाथ घुमाए और सुनील नरेन की बॉल पर आउट होने से पहले 21 बॉल में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए।