आजाद सिपाही संवाददाता
लोहरदगा। 29 अप्रैल को जिले में लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत होनेवाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने सोमवार को जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, अपर समाहर्ता अंजनी मिश्रा, डीआरडीए निदेशक अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कलस्टर मैनेजमेंट, वाहनों की आपूर्ति, पी प्लस वन क्लस्टरों में 27 अप्रैल तक सीसीटीवी कैमरा लगाने, प्रतिनियुक्त एसएसटी टीम की समय-समय पर मॉनिटरिंग करने, दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन ट्राईसाइकिल और व्हीलचेयर मुहैया कराने से संबंधित चर्चा की। सभी कलस्टरों में उन्होंने पेयजल, बिजली और पानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस संबंध में सभी बीडीओ को संबंधित थाना प्रभारियों के संपर्क में हमेशा बने रहने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान के लिए मॉक पोल सुबह 6 बजे से निश्चित रुप से शुरू कराने का निर्देश दिया। मॉक पोल समय पर शुरू करना है और समाप्त कर वास्तविक पोल हर हाल में सुबह 7 बजे तक शुरू करा लेना है। प्रशिक्षण कोषांग द्वारा सभी मतदान कर्मियों को इस आशय का प्रशिक्षण दिया गया है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए दिव्यांग मित्र प्रतिनियुक्त करना है जो मतदान केंद्र में प्रवेश करने तक उनकी सहायता करेंगे। मॉडल मतदान केंद्र में मॉडल मतदान केंद्र के मापदंडों को पूरा करते हुए मतदाताओं के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करानी है। वैसे मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए टोकन, वेटिंग एरिया, शेड रुम जैसी सुविधाएं देना है। इसके अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी नजर रखने एवं किसी भी उल्लंघन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के निदेश दिये। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि हमें लोकसभा आम चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराना है। इसके लिए सभी अपने-अपने स्तर से अपनी जिम्मेवारियों को निभायें।

जिले के सभी अस्पताल सातों दिन चौबीसों घंटे खुले रखने का निर्देश दिया

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को जिले के सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों के चिकित्सा पदाधिकारी व प्रभारी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई। इसमें सभी पदाधिकारियों को जिले में 29 अप्रैल को होनेवाले मतदान को लेकर अस्पताल सातों दिन चौबीसों घंटे खुले रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में चिकित्सक व चिकित्साकर्मी, दवाइयां, उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करें। चुनाव कार्य में लगे सुरक्षाकर्मियों एवं अन्य कर्मियों का चुनाव कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त या बीमारी की स्थिति में चिकित्सा सुविधा अविलंब उपलब्ध करायें और इसके लिए किसी प्रकार की राशि की मांग नही करें। यह सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क रखें। इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
बैठक में सिविल सर्जन लोहरदगा को निर्देश दिया गया कि 25.04.2019 को स्वयं सभी अस्पतालों का भ्रमण/जांच कर आश्वस्त हो लें कि अस्पतालों में आवश्यक दवाइयां, उपकरण, चिकित्सा पदाधिकारी/कर्मी की उपलब्धता सुनिश्चित है कि नहीं। अस्पताल में उपलब्ध एंबुलेंस चालक सहित उपलब्ध हैं एवं ईंधन आदि की व्यवस्था कर ली गयी है कि नहीं। सभी अस्पतालों में कार्यरत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, संबंधित चिकित्सक का तथा उनकी अनुपस्थिति में कार्य करनेवाले चिकित्सक, एंबुलेंस के चालक आदि का संपर्क नंबर अपने पास उपलब्ध रखेंगे एवं इसकी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को देंगे।
बैठक में निजी संस्थानों जैसे अग्रवाल सभा, कुशवाहा सभा आदि के अधीन उपलब्ध एंबुलेंस की सुविधा भी 28 से 30 अप्रैल तक लेने की बात कही। चुनाव के दौरान किसी भी चूक व लापरवाही के लिए अनुशासनात्मक एवं वैधिक कार्रवाई की बात कही। बैठक में सिविल सर्जन लोहरदगा डॉ विजय कुमार समेत विभिन्न सरकारी एवं निजी अस्पतालों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version