एजेंसी
नयी दिल्ली। आइपीएल के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खराब प्रदर्शन के बाद अजिंक्य रहाणे के बजाय स्टीव स्मिथ को शेष मैचों के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। राजस्थान रॉयल्स टीम ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ इससे पहले पुणे सुपरजाइंट के भी कप्तान रह चुके हैं। टीम ने बयान में कहा, ‘अजिंक्य रहाणे ने पिछले साल प्लेआॅफ तक टीम के सफर में अच्छी भूमिका अदा की। हालांकि, फ्रैंचाइजी को लगता है कि टीम के 2019 के सत्र में अभियान को ट्रैक पर लाने की दिशा में कुछ नया करना जरूरी है। स्टीव हमेशा ही राजस्थान के टीम नेतृत्व का हिस्सा रहे हैं और रहाणे उनके साथ अहम भूमिका निभायेंगे।’ मौजूदा सीजन में राजस्थान को अब तक 8 में से 2 मैचों में ही जीत मिली है। अंकतालिका में राजस्थान टीम केवल 4 अंकों के साथ 8 टीमों की तालिका में 7वें स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स के हेड आॅफ क्रिकेट जुबिन भरुचा ने कहा कि अजिंक्य ने 2018 में टीम का नेतृत्व किया और वह आगे भी टीम के लिए अहम भूमिका में रहेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version