कोलंबो : श्री लंका में 350 से ज्यादा लोगों की जान लेने वाले आत्मघाती आतंकवादी हमलों को खुफिया सूचना होने के बावजूद न रोक पाने के लिए वहां राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने रक्षा सचिव हेमसिरी फर्नांडो और देश के पुलिस प्रमुख पुजीत जयसुंदरा से इस्तीफा देने को कहा है। श्री लंका सरकार ने बुधवार को यह बात मानी कि रविवार को ईस्टर के मौके पर बम धमाके सुरक्षा में ‘बड़ी चूक’ के कारण हुए।
शीर्ष अधिकारियों ने माना कि श्री लंका को आतंकवादी हमले होने की आशंका के बारे में खुफिया सूचना मिली थी, लेकिन राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे दोनों ने कहा था कि उन्हें सूचना नहीं मिली थी। रक्षा राज्य मंत्री रूवन विजयवर्धने ने स्वीकार किया कि सुरक्षा व्यवस्था में ‘बड़ी चूक’ हुई। उन्होंने कहा, ‘हमें (सरकार) जिम्मेदारी लेनी होगी। राष्ट्रपति (मैत्रीपाला सिरिसेना) सुरक्षा संस्थानों में कुछ बदलाव करने की योजना बना रहे हैं।’
Previous Articleमोदी का बालाकोट संबंधी बयान विचाराधीन: EC
Next Article एबी का जलवा, RCB ने दी KXIP को मात
Related Posts
Add A Comment