आजाद सिपाही संवाददाता
गढ़वा। वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को डेंटल कॉलेज परिसर में परमपूज्य अवधूत भगवान राम नि:षुल्क सर्वजातीय सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस सामुहिक विवाह समारोह में 11 गरीब कन्याओं का सामूहिक शादी कराई गयी। सामूहिक विवाह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश्वर मणि, प्रेरणा परमार्थ आश्रम के भैया जी, ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश प्रसाद सिंह, विधायक भानु प्रताप शाही समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। सभी लोगों ने नवदंपती को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। विवाह समारोह में बैंड बाजे के साथ बरात निकली। लोग खूब थिरके। बरातियों का जोरदार स्वागत भी हुआ। संस्था की ओर से वर-बधू को घर गृहस्थी बसाने के लिए आवश्यक सामग्री भी दी गयी। जिन जोड़ों की शादी कराई गयी। उनमें पूनम चंद्रवंशी और अशोक राम, कमला कुमारी और अशोक राम, बबीता कुमारी और प्रमोद कुमार रवि, रेखा कुमारी और विजय कुमार रवि, रिकू कुमारी और अखिलेश कुमार, सरिता कुमारी और कुंदर कुमार गिरी, रंभा कुमारी और राजकुमार, ललिता कुमारी और उपाध्याय राम, नमिता कुमारी और रंजन कुमार, चांदनी कुमारी और भगवन दास तथा ममता कुमारी और हरेंद्र कुमार के नाम शामिल हैं। इस अवसर पर उपस्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश्वर मणि ने कहा कि वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाना सराहनीय कदम है। इससे दहेजरहित विवाह को बढ़ावा मिलता है। इस प्रकार का आयोजन अन्य संस्थाओं को भी करना चाहिए। मौके पर ग्राशिम इंस्ट्रीज के यूनिट हेड विवेक भिड़े, ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश प्रसाद सिंह, रणजीत सिंह, पवन कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, रंधीर सिंह, पंकज कुमार, शंभू राम समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Previous Articleश्रीलंका में हाहाकार, दुनियाभर में हमले की कड़ी निंदा
Next Article झंडा जलाने की खबर से बौखलाये लोग, तनाव का माहौल
Related Posts
Add A Comment