पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में महा जंगलराज की स्थिति है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पटना आ रहे हैं लेकिन आज भी कई जिलों में हत्याओं का दौर जारी है।
उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। 14 तारीख को परिणाम आएंगे 18 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा और 26 जनवरी तक सभी जाति के अपराधियों को जेल भेजने का काम तेजस्वी यादव करेंगे। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फैक्ट्री गुजरात में लगवाते हैं और वोट लेने बिहार में आते हैं। उनका यह जुमला चलने वाला नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अपराध करने वाले लोगों को एनडीए के लोग संरक्षण देते हैं।
मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद बिहार की राजनीति का पारा चढ़ गया है। पक्ष विपक्ष आमने सामने हैं और कानून व्यवस्था की स्थिति को चुनावी मुद्दा बनाने में विपक्ष जूुटा है।
इस मामले में जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके साथ उनके साथी मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद राजद आक्रामक स्थिति में है।

