रांची। झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण (देश में चौथा चरण) के लिए सोमवार को पलामू, चतरा और लोहरदगा सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण हो गया। इस दौरान वोटिंग को लेकर मतदाताओं का जादू सिर चढ़कर बोला। वहीं वोटिंग के दौरान कहीं भी बंदूकें नहीं गरजीं। न ही नक्सली बिल से निकल पाये। जीता तो सिर्फ और सिर्फ बैलेट। तीनों सीटों पर 63.77 फीसदी वोट पड़े। वहीं संसदीय क्षेत्रवार वोटिंग प्रतिशत की बात करें, तो पलामू में सर्वाधिक 64.35 प्रतिशत, लोहरदगा में 64.88 और चतरा में 62.06 फीसदी मतदान हुआ। तीन दशक में पहली बार नक्सलियों के गढ़ में मतदाताओं ने निर्भीक होकर भयमुक्त वातावरण में वोट दिया। मतदान केंद्रों पर पुलिसिया व्यवस्था हो या फिर चुनाव आयोग की तैयारी, इसकी हर तरफ चर्चा होती रही। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल ख्यांगते ने बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण रहा। नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटरों की कतार देखी गयी। दूर-दराज के इलाकों में भी वोटरों ने बेखौफ होकर वोट डाले।
चढ़ते तापमान के साथ बढ़ता गया वोटरों का उत्साह : वोटिंग के दौरान पलामू संसदीय सीट पर मतदाताओं का उत्साह झुलसती गर्मी पर भी भारी पड़ा। वोटिंग को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। दोपहर में भीषण गर्मी और तेज धूप के बावजूद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत सुबह से बढ़ी नजर आयी। फर्स्ट टाइमर वोटरों में भी खासा उत्साह दिखा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version