नई दिल्ली : इस्लामिक स्टेट ने श्रीलंका में आतंकी हमलों को अंजाम देने के बाद अब भारत में भी ऐसे ही हमलों की धमकी दी है। आईएस समर्थित एक टेलिग्राम चैनल ने बंगला में ‘जल्द आ रहे हैं’ संदेश के साथ पोस्टर जारी किया है। इंटेलिजेंस एजेंसी से जुडे़ सूत्रों ने बताया कि इस तरह के पोस्टर मिले हैं और इसकी जांच की जा रही है।

गुरुवार की रात रिलीज किए गए पोस्टर में ‘शीघ्रे आश्छी, इंशाअल्लाह…’ (जल्द आ रहे हैं) का संदेश था। पोस्टर पर अल मुरसालात का लोगो भी था। सुरक्षा एजेंसियों ने पोस्टर को बहुत गंभीरता से लिया है क्योंकि ईस्टर के दिन आईएस ने श्रीलंका में कई धमाकों को अंजाम दिया है। श्रीलंका के स्थानीय आतंकी संगठन तौहीद जमात के जरिए आईएस ने इन धमाकों को अंजाम दिया। बांग्लादेश में भी इस तरह का एक संगठन जमातुल मुजाहिदीन सक्रिय है, यह संगठन भी आईएस से जुड़ा हुआ है।

जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) का आईएस के साथ कनेक्शन है और इस आतंकी संगठन के कई सदस्य लगातार कोलकाता आते-जाते रहे हैं। कोलकाता के साथ पश्चिम बंगाल के कई और हिस्सों में भर्ती और आतंकियों के छुपने के लिए संगठन के आतंकी आते-जाते रहते हैं। कोलकाता के बाबूघाट से जेएमबी का एक आतंकी अरिफुल इस्लाम इसी साल फरवरी में अरेस्ट भी किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version