भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को असम और बिहार के भागलपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजकल लोग देश में ‘तुगलक रोड चुनावी घोटाले’ की चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में मध्यप्रदेश् और दिल्ली में आयकर विभाग के छापों का जिक्र कर कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों के मुंह से निवाला छीन कर चुनाव लड़ रही है। पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस का एक नया घोटाला सामने आया है, जिसका नाम है ‘तुगलक रोड चुनावी घोटाला’। दिल्ली में तुगलक रोड पर एक बंगले में एक बड़े कांग्रेसी नेता का घर है। इस बंगले से बीते कुछ दिनों से सैकड़ों करोड़ रुपये का खेल खेला गया है।
पीएम ने कहा, ‘इस बंगले से जिन लोगों के तार जुड़े हैं, उनके पास से बोरे भर के नोट मिले हैं। एक तरफ ये लोग चौकीदार को चोर कह रहे हैं, दूसरी तरफ इनकी लूट का पदार्फाश हो रहा है। यह पैसा गरीब बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए केंद्र सरकार ने भेजा था। यह उनके निवाले का पैसा था। गरीबों के मुंह से निवाला छीनकर नामदारों की पार्टी चुनाव लड़ रही है। ऐसे लोगों को वोट देकर भी पाप लगेगा।’
खुद बिखर जायेंगे टुकड़े-टुकड़े गैंग
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर करारा हमला करते हुए कहा कि ये जो टुकड़े-टुकड़े वाले गैंग हैं, वो खुद बिखर जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिस बंदिश से निकलने के लिए देश की 130 करोड़ जनता छटपटा रही थी, उस बंदिश को मैंने तोड़ दिया है। अब आतंक के आकाओं के चेहरे पर डर साफ दिखता है। अब पूरी दुनिया में पाकिस्तान को घास डालने वाला कोई नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि आपका ये चौकीदार आपके घर के चौके-चूल्हे के लिए सोचता है। ‘हमने लाल बत्ती हटायी और सफेद बत्ती जलायी है, नामी-बेनामी संपत्ति खड़ा करने वाले भी आपने बहुत देखे हैं। ये जो टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं, ये खुद टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर जायेंगे।
महामिलावटी नेता
डर फैला रहे हैं
पीएम ने कहा कि विपक्षी, जवानों के पास से विशेषाधिकार हटाने की मांग करते हैं। विपक्षियों को जवाब देना चाहिए कि वे वीर जवानों के साथ हैं या आतंकियों के साथ। पीएम मोदी ने कहा कि आज महा-महामिलवाटी नेता डर फैला रहे हैं कि इस बार मोदी सरकार आयेगी तो आरक्षण खत्म कर देगी, जबकि बाबा साहेब के आरक्षण को हमारी सरकार मजबूत कर रही है। मोदी सरकार आयेगी तो भ्रष्टाचार की दुकानें पूरी तरह से बंद हो जायेंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version