नई दिल्ली. देश में कोरानावायरस संक्रमण के आज 78 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 47 मरीज महाराष्ट्र में मिले हैं। इसके बाद राजस्थान में 19, गुजरात में 10, मध्यप्रदेश में 4 जबकि असम गोवा और छत्तीसगढ़ में 1-1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 हजार 196 हो गई है। देश में एक हफ्ते में ही इस बीमारी के 1 हजार 973 मरीज बढ़े हैं। 29 मार्च को कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 हजार 139 थी। इससे पहले शुक्रवार एक दिन में सबसे ज्यादा 563 मामले सामने आए। अभी तक इस संक्रमण के 229 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 94 की मौत हुई है। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं।