नैरोबी: दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस का इलाज नहीं ढूंढ पाए हैं और हालत यह है कि 100 साल पुरानी दवाइय बीसीजी और प्लाज्मा थेरेपी में इलाज ढूंढा जा रहा है। वहीं, अफ्रीकी देश केन्या के गवर्नर दावा कर रहे हैं शराब से कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है। इतना ही नहीं वह अपने राज्य में गरीब लोगों को फूड पैकेट के साथ शराब की बोतलें भी बांट रहे हैं। हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने शराब से कोरोना को खत्म करने के दावे को खारिज कर दिया है।
नैरोबी के गवर्नर माइक सोंको का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि हम कोरोना वायरस महामारी के बीच शहर के गरीब परिवारों में फूड पैकेट बंटवा रहे हैं जिसमें हेनेसी (शराब का एक प्रकार) की छोटी बॉटल भी दी जा रही है। उन्होंने आगे दावा किया, ‘ मुझे लगता है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और दूसरे स्वास्थ्य संगठनों के रिसर्च में पाया गया है कि कोरोना वायरस या किसी अन्य प्रकार के वायरस को खत्म करने में शराब की अहम भूमिका होती है।’
Previous Article26 नौसैनिक कोरोना के शिकार, ट्रेसिंग शुरू
Next Article कोरोना ने ली पंजाब के ACP की जान
Related Posts
Add A Comment