जमशेदपुर. लॉकडाउन 2.0 के दूसरे दिन गुरुवार को घर-घर कोरोना सर्वे करने पहुंचे बीएलओ से कुछ मकान मालिक सवाल पूछ रहे हैं कि क्या वे सीएए-एनआरसी के लिए आए हैं क्या? वहीं शहर में लॉकडाउन के दौरान रोजाना सड़कों पर निकलने वालों लोगों से पुलिस ने सख्ती से निपटना शुरू कर दिया है। पुलिस ने मानगो सहित कई चौ-चौराहों पर बैरिकेडिंग कर जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान लोगों से बाहर निकलने का कारण पूछा गया, पुख्ता जवाब न देने पर पुलिस ने संबंधित कार्रवाई शुरू की। उधर, सोनारी में ओड़िशा से एक दुकानदार के आने की सूचना के बाद पुलिस स्वास्थ्य टीम के साथ पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच पड़ताल में जुट गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version