जमशेदपुर. लॉकडाउन के नौंवे दिन शहर के सब्जी मंडियों में कम भीड़ देखने को मिली। राज्य में कोरोना के पहले संक्रमित मरीज के मिलने के बाद लोग घरों से भी कम निकल रहे हैं। साथ ही अब सोशल डिस्टेंसिंग को भी मानने लगे हैं। हालांकि शहरों के मुकाबले गांवों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ज्यादा देखा जा रहा है। कई गांवों और मुहल्लों के लोगों ने गांव और मुहल्ले की सीमा पर बोर्ड लगाकर बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया है तो कई लोग एतिहातन सोशल डिस्टेंसिंग को अपना रहे हैं। शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा पंचायत में सार्वजनिक हैंड पंप और लघु पानी की टंकी से पानी लेने के लिए हर दिन आने वाले लोग पांच फीट की दूरी बनाए रहते हैं। इसके लिए हैंड पंप और पानी टंकी के आसपास सर्किल बनाया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version