सिमडेगा. सिमडेगा के कुरडेग थाना क्षेत्र के महुआडीह में गुरुवार सुबह आपसी विवाद में चार लोगों की जान चली गई। दो पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पक्ष के दो-दो लोगों की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी। मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल है। उधर, वारदात की सूचना के बाद थाना प्रभारी, सदर डीएसपी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पांचों को हिरासत में रखा गया है। उधर, थाना में दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है।
Previous Articleजमशेदपुर : सब्जी मंडियों में कम दिखने लगी भीड़
Next Article धनबाद : पुलिस ने घर पर रहने का दिया संदेश