धनबाद. लॉकडाउन का मंगलवार को 21वां दिन है। अब तक धनबाद के पास गिरिडीह में 2 व बोकारो में 9 कोरोना संक्रमितों की पहचान हो चुकी है। ऐसे में धनबाद के बॉर्डर क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। वहीं, कई जगहों पर अब भी लॉकडाउन का लोग उल्लंघन कर रहे हैं। सब्जी खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करने से भी बच रहे हैं। गिरिडीह में रसोई गैस लेने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।

कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए बोकारो थर्मल पुलिस ने वाहन लेकर बाहर निकलने वाले लोगों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। चलान काटने व कड़ी हिदायत देने का कार्य भी किया जा रहा है। यहां के निकटवर्ती क्षेत्र साड़म और चंद्रपुरा क्षेत्र से अब तक 9 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version