New Delhi : पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के हमले को झेल रही है लेकिन उत्तर कोरिया को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। तानाशाह किम जोन्ग उन ने पहले देश में कोरोना होने से इनकार कर दिया और अब मंगलवार को देश ने मिसाइलें दागकर दुनिया को हैरान कर दिया है। उत्तर कोरिया ने अपने संस्थापक के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मंगलवार को फाइटर जेट से हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलें दागीं। इन्हें क्रूज मिसाइल माना जा रहा है।

समाचार एजेंसी के अनुसार, जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने कहा कि क्रूज मिसाइलों को उत्तरपूर्व की ओर पूर्वी तटीय शहर मुनचोन के पास के इलाके से सुबह करीब 7 बजे दागा गया, इन्हें 40 मिनट से अधिक की अवधि के दौरान दागा गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version