चक्रधरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिले के असैनिक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सिविल सर्जन) के आदेशानुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर पूरे जिले में एएनएम द्वारा सर्वे कार्य चल रहा है. जिले में 17 लाख लोगों में करीबन नौ लाख लोगों की सर्वे भी हो चुका है. उसी के तहत रविवार को अनुमंडल अस्पताल के एएनएम तनुजा देवी और एएनएम रेखा कुमारी सर्वे करने वार्ड संख्या 18 के बंगलाटांड मिल्लत कॉलोनी पहुंची थी. सुबह नौ बजे से ही सर्वे कार्य शुरु किया था, जिसके तहत उनके द्वारा 104 घर का सर्वे कर लिया था. इसमें किसी तरह की समस्या नहीं हुआ. जब उन्होंने दोपहर करीब एक बजे मोहम्मद रमीज, नाजीर नियाज अहमद के यहां सर्वे करने पहुंचा तो हंगामा करना शुरु कर दिया. वहां मुस्लिम समुदाय की भारी संख्या में भीड़ जुट गयी. लोगों ने दोनों एएनएम को घेर लिया और उनके हाथों से सर्वे का केपर छिन लिया गया. इसके बाद जमकर हंगामा किया. इस दौरान एएनएम ने अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा आरएन सोरेन से मोबाइल पर वार्ता की. इस दौरान उनके साथ मोबाइल पर ही अपशब्द कहते हुए दुर्व्यवहार हुआ. फिर बीडीओ रामनारायण सिंह, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, पुलिस बल के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मिल्लत कॉलोनी पहुंचे. जहां पर पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमकर हंगामा मचाया. किसी तरह पुलिस मामले को शांत कराते हुए दोनों एएनएम को भीड़ से छुड़ाकर लाएं.
इस मामले पर एएनएम द्वारा मामला दर्ज किया गया है. कानून के साथ खिलवाड़ करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचने से किसी को बख्शा नहीं जाएगा. जांच में पूर्व पार्षद का भी नाम आया है