धनबाद। धनबाद जिला प्रशासन ने भाजपा सांसद पीएन सिंह को होम क्वारंटाइन कर दिया है। धनबाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सांसद से मिलकर 14 दिनों तक घर में ही होम क्वारंटाइन का पालन करने को कहा है। इसके साथ पिछले दो दिनों में सांसद के संपर्क में आने वाले लोगों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। करीब 20 दिनों बाद दिल्ली से सांसद पीएन सिंह धनबाद पहुंचे हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सांसद को होम क्वारंटाइन किया है।

सांसद के धनबाद पहुंचने की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को धनबाद के प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय रजक और अंचल अधिकारी प्रशांत लायक उनके धनसार स्थित आवास पर पहुंचे। सांसद को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन पर रहने को कहा। अंचल अधिकारी प्रशांत लायक ने बताया कि चिकित्सकों की अति व्यस्तता के कारण सांसद सिंह परीक्षण नहीं कराया जा सका है। शीघ्र ही सैंपल लेकर कोरोना जांच की जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version