रांची. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधी 3 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है। जिन जगहों पर कोरोना केसेज नहीं होंगे, उन क्षेत्रों में 20 अप्रैल से सीमित सशर्त छूट दी जा सकती है। वहीं, रांची में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हो चुकी है। सभी मरीज हिंदपीढ़ी के रहने वाले हैं। इधर, रात में मरीजों को कोविड वार्ड में ले जाने के लिए पहुंचे स्वास्थ्य कर्मी और पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय लोग उलझ पड़े। एंबुलेंस पर पत्थर चलाए। साथ ही पुलिस द्वारा किए गए बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। इससे नाराज एक समुदाय के लोग मंगलवार को सड़क पर उतर आए और सुबह में जमकर बवाल काटा। मौके पर पहुंची पीसीआर और थाने की पुलिस ने समझाकर लोगों को घरों में जाने की अपील की।