मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता विश्व मोहन कुमार ने देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद अपने घर और गांव में एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कराई। खबरों के मुताबिक शूटिंग के दौरान वहां सैकड़ों लोग जमा भी हुए थे। इस दौरान बीजेपी नेता भी अपने गांव और घर में ही मौजूद थे।
मामला सामने आने के बाद बीजेपी नेता विश्व मोहन कुमार समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, जिसमें आरोप है कि लॉकडाउन के बावजूद उन्होंने अपने घर पर शूटिंग की अनुमति दी। इस मामले में सुपौल एसएसपी ने फिल्म के निर्माता के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। पुलिस ने शूटिंग में इस्तेमाल कैमरे को सीज कर लिया है। इस दौरान पता चला है कि फिल्म को यहां के अलावा अन्य गांवों में भी शूट किया गया है।
बता दें कि लॉकडाउन के बावजूद पिछले कई दिनों से भोजपुरी फिल्म ‘इश्क दीवाना’ की शूटिंग चल रही थी। इस बीच 30 मार्च को बीजेपी नेता ने भी अपने आवास में फिल्म शूटिंग की अनुमति दे दी।
इसके बाद गांव वालों की तरफ से शिकायत मिलने पर जिले के एसएसपी खुद मामले की जांच के लिए गांव पहुंच गए, जिसमें सारा मामला सामने आ गया। एसएसपी ने फिल्म के निर्माता के साथ ही बीजेपी नेता और पूर्व सांसद के खिलाफ भी केस दर्ज करने का आदेश दिया। एसएसपी ने मौके पर ही सिनेमा कंपनी का कैमरा भी जब्तज कर लिया।