मध्य प्रदेश का इंदौर कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है। पिछले दिनों डॉक्टरों की एक टीम जब वहां जांच के लिए पहुंची तो उसपर पथराव तक किया गया। अब जो रिपोर्ट आई है उसमें पता चला है कि उसी इलाके में कोरोना के 10 पॉजिटिव केस निकले हैं। ये जगह इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में आती है।16 मरीज पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, 3 और 4 अप्रैल को भेजे गए सैंपल में से 16 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। 16 में से 10 लोग इसी टाटपट्टी बाखल इलाके के हैं जहां पर पत्थरबाजी हुई थी। इनमें 5 पुरुष और 5 महिलाएं हैं। पॉजिटिव पाए गए लोगों की उम्र 29 साल से 60 साल तक है।
जहा डॉक्टरों की टीम पर हुआ था हमला, वहां से निकले 10 कोविड-19 मरीज
Previous Articleपीएम मोदी ने झारखंड को “284 करोड़ का वित्तीय सहयोग दिया
Next Article झारखंड में कोरोना संक्रमित तीसरा मरीज मिला
Related Posts
Add A Comment