• गंगाराम अस्पताल के 108 स्टाफ क्वारनटीन
  • कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए थे 23 लोगों को अस्पताल में क्वारनटीन किया गया

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 108 स्टाफ को क्वारनटीन कर दिया गया है। इन 108 लोगों में से सीनियर डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ शामिल हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से अस्पताल प्रशासन ने ये फैसला लिया है।बता दें कि यहां पर दो ऐसे लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जो इस अस्पताल में दूसरी बीमारियों का इलाज कराने आए थे। पहले इन मरीजों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे, लेकिन जब इनका टेस्ट किया गया तो ये कोरोना पॉजिटिव पाए गए।माना जा रहा है कि इन दो मरीजों के संपर्क में कुछ डॉक्टर और नर्स आए थे, फिर इनके संपर्क में अस्पताल के दूसरे कर्मी भी आए। एहतियातन प्रशासन ने अस्पताल के कुल 108 लोगों को क्वारनटीन कर दिया है। इन 108 लोगों में से 23 को अस्पताल में ही क्वारनटीन किया गया है, जबकि 85 लोगों को होम क्वारनटीन का आदेश दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version