उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के गढ़ीघाट गांव के मजरा रइयापुरवा में एक पुलिस टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला कर सात पुलिसकर्मियों को घायल करने के आरोप में रविवार को पुलिस ने 11 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम पर हमला शुक्रवार को किया गया था।
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सोशल मीडिया सेल ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर बताया कि पहाड़ी थाना क्षेत्र के गढ़ीघाट गांव के मजरा रइयापुरवा में लॉकडाउन के दौरान अवैध देशी शराब की बिक्री की सूचना पर शुक्रवार को छापेमारी करने गए पुलिस दल पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया था, जिससे थानाध्यक्ष सुशील शर्मा और छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
मीडिया सेल के अनुसार, “इस हमले के जिम्मेदार फूलचंद्र, रामदास, अवधेश, सुरेंद्र, रज्जू, बच्चा, कुल्लू, बुंदेला, ओमप्रकाश, राजनारायण और बच्ची उर्फ रोहित को धारा-147, 148, 323, 504, 506, 188, 332, 353, 336, 307, 34 आईपीसी, 7 सीएलए एक्ट, 51 आपदा प्रबंधन एक्ट और 60 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।”